Shah Rukh Khan Upcoming Movies: इन फिल्मों के जरिए पर्दे पर वापसी करेंगे शाहरुख खान, क्या कायम रख पाएंगे बादशाहत?
Shah Rukh Khan Upcoming Film: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) उन एक्टर्स में से एक हैं जिनके फैन ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी मौजूद है. लेकिन शाहरुख पिछले चार साल से बड़े पर्दे से गायब है. ऐसे में उनके फैन्स बेसब्री से उनकी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं शाहरुख भी अपने फैन्स को इंप्रेस करने के लिए अपकमिंग फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाने जा रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.... चलिए बताते हैं आपको शाहरुख की कौन-कौन सी फिल्म कब रिलीज हो रही हैं.
पठान- शाहरुख अपनी इस फिल्म में एकदम अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. इसकी झलक फैन्स देख भी चुके हैं. फिल्म में एक बाऱ फिर शाहरुख और दीपिका की जोड़ी दिखाई देगी. फिल्म की पूरी शूटिंग स्पेन में की गई. जिसमें जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी होंगे. बता दें कि फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.
ऑपरेशन खुखरी- ये फिल्म आशुतोष गोवारिकर की एक वॉर ड्रामा फिल्म है. जो इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स के एक मिशन पर आधारित है.
डंकी- पहली बार शाहरुख खान राजकुमार हीरानी के साथ फिल्म 'डंकी' में काम करने जा रहे हैं. ये एक सोशल कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू होंगी.सेट से फिल्म के सीन की तस्वीर भी लीक हो चुकी है.
लायन- मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान ने साउथ फिल्ममेकर Atlee के साथ मिलकर ये फिल्म प्लान की है. जोकि एक एक्शन ड्रामा होगी. खबरों की मानें तो फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा होंगी.
हे राम रीमेक - कमल हसन ने इस बात की जानकारी दी थी कि, शाहरुख ने साल 2000 में बनी उनकी फिल्म 'हे राम' के राइट्स खरीद है. अब बहुत जल्द शाहरुख इसके रीमेक में भी नजर आएंगे.