Stars No Kissing Policy: पर्दे पर रोमांस करने से नहीं झिझके ये सितारे, किसिंग सीन्स को लेकर तोड़े अपने ही बनाए हुए नियम
बॉलीवुड फिल्मों में रोमांस और किस सीन का होना आम है. हालांकि, कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्होंने फिल्मों में किस सीन न देने की कसम खा रखी थी. इसके बावजूद इन सितारों मे कुछ खास कारणों से इन नियमों को तोड़ा और किसिंग सीन दिए. चलिए बताते हैं उन्हीं सितारों के बारे में..
अजय देवगन ने अपने शुरुआती करियर में कभी किसिंग सीन नहीं दिए, लेकिन किसिंग सीन नहीं देने के अपने नियम को उन्होंने फिल्म 'शिवाय' के लिए तोड़ दिया था. (फोटो क्रेडिट - अजय देवगन इंस्टाग्राम)
शाहरुख खान ने अपनी नो किस पॉलिसी को 'जब तक है जान' के लिए तोड़ा था. फिल्म में उनके ऑपोजिट कैटरीना कैफी थीं. (फोटो क्रेडिट - शाहरुख खान इंस्टाग्राम)
करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी के बाद नो किसिंग सीन का क्रॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, लेकिन 2016 में आई फिल्म 'की एंड का' के लिए उन्होंने अपनी कमस को तोड़ दिया. अर्जुन कपूर के साथ उनका जोरदार किसिंग सीन चर्चा में रहा था. (फोटो क्रेडिट - करीना कपूर इंस्टाग्राम)
2015 में मीरा राजपूत से शादी के बाद शाहिद कपूर ने भी कुछ इन्हीं ऊसूलों पर चलने की कसम खाई थी, लेकिन फिल्म 'कबीर सिंह' तो हर किसी ने देखी ही होगी. (फोटो क्रेडिट - शाहिद कपूर इंस्टाग्राम)
शादी करने के बाद सैफ अली खान ने भी नो ऑनस्क्रीन किसिंग पॉलिसी अपना ली थी, लेकिन इस पॉलिसी पर वह ज्यादा दिन तक कायम नहीं रह पाए. उन्होंने पर्दे पर कंगना रनौत के साथ फिल्म 'रंगून' में किसिंग सीन देकर अपना रूल तोड़ दिया था. (फोटो क्रेडिट - सैफ अली खान इंस्टाग्राम)
ऐश्वर्या राय को साल 2006 में आई फिल्म 'धूम 2' में ऋतिक रोशन के साथ लिप लॉक करते देखा गया था. इसके बाद 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी रणबीर कपूर संग उनके रोमांटिक सीन्स चर्चा में रहे थे. हालांकि, ऐश ने नो किसिंग पॉलिसी के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. (फोटो क्रेडिट - ऐश्वर्या राय इंस्टाग्राम)