शाहरुख खान की 'King' में इस मशहूर एक्टर की एंट्री! खुद बॉलीवुड के बादशाह ने किया सेलेक्ट
शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' से फिल्म पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. जवान, पठान और डंकी में अपने जबरदस्त रोल्स से उन्होंने ऑडिएंस को काफी इंप्रेस किया था. अब उनकी अगली फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है.
इसी बीच खबरें आ रही हैं कि किंग खान ने अपनी इस फिल्म के लिए खुद एक एक्टर को एप्रोच किया है. पहले दोनों साथ में काम कर चुके हैं और दोनों का रिश्ता काफी अच्छा है.
वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि जयदीप अहलावत हैं. एक्टर ने किंग खान फिल्म रईस में काम किया था. जयदीप ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं.
ऐक इंटर्व्यू के दौरान जयदीप अहलावत ने खुलासा किया कि फिल्म किंग के लिए शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया था. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस रोल को लेकर कन्फ्यूज्ड थे क्योंकि उनका किरदार छोटा था. जब शाहरुख खान ने उन्हें खुद कॉल किया तब एक्टर ने उनकी बात नहीं टाली.
जयदीप अहलावत ने हाल ही में सिद्धार्थ आनंद की ही फिल्म 'ज्वेल थीफ' में एक बड़ा निगेटिव किरदार का रोल निभाया था.फिल्म में उनके डांसिंग और एक्टिंग स्किल्स की जबरदस्त सराहना हुई थी. अभी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो आखिरी बार उन्हें 2023 में आई फिल्म 'डंकी' में देखा गया था. इसके बाद एक्टर 'किंग' से 2 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. इसके साथ ही रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका पादुकोण,रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ समेत कई बड़े एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं. लेकिन इस खबर की अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है.