पापा 'किंग खान' की तरह हीरो नहीं बनना चाहते आर्यन खान, खुद का बिजनेस संभालते हैं शाहरुख खान के शहजादे!
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बेहद काबिल हैं. 25 साल के आर्यन की रगों में नया जोश है जो उन्हें उनके डैडी एसआरके से विरासत में मिला है
लेकिन आर्यन खान अपनी लाइफ में अलग मुकाम हासिल करना चाहते हैं. नई विचारधारा के आर्यन अपने पापा शाहरुख खान की तरह कैमरे के आगे हीरो बनने में ज्यादा इंट्रेस्टेड नहीं हैं. बल्कि उन्हें तो कैमरे के पीछे काम करने में मन लगता है.
जी हां, जहां शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं आर्य़न खान ने भी अपने करियर में पहला कदम उठा लिया है. आर्यन ने खुद ही इस बात का ऐलान किया था कि उनकी एक स्क्रिप्ट तैयार हो गई है, जिसे रेड चिली होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जाएगा. दरअसल शाहरुख खान के बेटे ने अपने पापा के साथ एक ऐड शूट किया था जिसकी जिम्मेदारी आर्यन ने ही उठाई थी.
दूसरी तरफ आर्यन एक बिजनेसमैन बनने की राह पर भी चल पड़े हैं. अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने एक क्लोथिंग ब्रैंड खोला है जिसकी स्पेशिएलटी 'स्ट्रीटवेयर' की है- आर्यन खान का फर्स्ट ब्रैंड D’YAVOL
अब खबर है कि आर्यन जल्द ही सिनेमा जगत में अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू के लिए तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन अपनी पहली फिल्म में अनन्या पांडे को स्क्रीन पर डायरेक्ट करते दिख सकते हैं.
शाहरुख खान के बेटे हैं तो टैलेंट की भी कमी नहीं होगी, ये तो आम सी बात है. आर्य़न खान को गिटार बजाने का भी शौक है.
वहीं अपने भाई बहन अबराम और सुहाना के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद डिफरेंट लेवल की है.