Shahrukh Khan ही नहीं Deepika और Priyanka Chopra के मैनेजर्स है रुतबे वाले, लाखों रुपए में मिलती है सैलरी
ड्रग्स केस में फंसे अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एनसीबी की कस्टडी में हैं. आर्यन ने एनसीबी की पूछताछ में बताया था कि उनके पिता काफी बिजी रहते हैं. वो एक साथ कई ने बताया था कि उनके पिता बहुत बिजी रहते हैं. वो एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. कई बार तो अपने पिता से मिलने के लिए उन्हें भी अपॉइमेंट लेना पड़ता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में मैनेजर का रुतबा कुछ ऐसा ही होता है. फिल्म स्टार्स के मैनेजर उनकी पूरा शेड्यूल तय करने से लेकर उनकी मीटिंग्स तक फिक्स करते हैं. जिसके लिए उन्हें लाखों रुपए बतौर सैलरी मिलती है.
अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर का पूजा ददलानी है. वो ही उनके सारे काम देखती हैं. किसी प्रोजेक्ट के लिए मिलना हो या कुछ ओर शाहरुख तक पहुंचने के लिए उन्हें पूजा से होकर ही गुजरना होता है.
प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर का नाम अंजुला आचार्य हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक देसी गर्ल के सारे काम वो ही देखती हैं. वो
एक्ट्रेस करीना कपूर का सारा काम उनकी मैनेजर पूनम दमानिया संभालती हैं. पूनम फिल्मों से लेकर ब्रांड एंडोर्समेंट तक सारे काम देखती हैं.
अभिनेता अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार माने जाते हैं. उनके पास हमेशा काम की लाइन लगी रहती हैं. वो एक साल में 4-5 फिल्में कर देते हैं. अक्षय के इस बिजी शेड्यूल को संभालने वाली उनकी मैनेजर का नाम जेनोबिया खोला है.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के काम को उनकी मैनेजर रितिका नागपाल संभालती है. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिग भी देखने को मिलती हैं.
रणवीर सिंह का काम सुजैन रोड्रिगेस संभालती हैं. वो पिछले कई सालों से उनका काम संभाल रही है.
अभिनेता अर्जुन कपूर की मैनेजर का नाम रुनाली भगत है. रुनाली पिछले 9 सालों से उनका काम देख रही हैं.
पिछले साल दीपिका पादुकोण से भी ड्रग्स को लेकर एनसीबी ने पूछताछ की थी. इस दौरान उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम भी सुर्खियें में आया था. करिश्मा काफी समय से उनका काम देख रही थीं, लेकिन अब दीपिका ने उन्हें हटा दिया है.