Diwali Party: साड़ी पहन पार्टी में पहुंची Suhana Khan, ये तस्वीरें देख लोगों ने पूछा- ये दीपिका है क्या?
दिवाली 2022 का आगाज बस कुछ ही दिन में होने वाला है, मगर इससे पहले ही बॉलीवुड के गलियारे रौशनी और जश्न से जगमगा उठे हैं. फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरान और एक्ट्रेस कृति सेनन के दिवाली बैश के बाद अब हाल ही में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर सितारों ने समां बांधा है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में एक से बढ़कर एक सितारे शिरकत करने पहुंचे, लेकिन जैसे ही किंग शाहरुख खान की लाडली सुहाना (Suhana Khan) गाड़ी से बाहर उतरीं तो लोगों का ध्यान उनपर ही चला गया.
सभी सितारों के बीच स्टारकिड सुहाना खान का यह पहला पब्लिक अपीयरेंस रहा. ऐसे में अगर कहें की वह सारी लाइमलाइट ले गईं तो गलत नहीं होगा.
सुहाना खान के लुक की अगर बात करें तो उन्हेंने पहली बार पब्लिकिली साड़ी में देखा गया है. स्टारकिड शिमरी गोल्डन साड़ी पहने पार्टी में पहुंची थीं.
सुहाना खान ने इस साड़ी के साथ नूडल स्ट्रैप ब्लाउज कैरी किया था. वहीं अपने पल्लू को बड़े ही स्टाइल से अपने पीछे कमर में कैरी किया था.
तस्वीर में आप देख सकते हैं, स्टारकिड का मैसी हेयर बन स्टाइल उनके ओवर ऑल लुक के साथ बखूबी मैच खा रहा है. सुहाना की ये तस्वीरें देखकर फैंस को दीपिका पादुकोण की याद आ गई है. वह सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं क्या ये दीपिका पादुकोण हैं.
यह रंग सुहाना पर बेहद फब रहा था. सुहाना खान के इस लुक से आप भी दिवाली या किसी कॉकटेल पार्टी के लिए फैशन इंस्पिरेशन ले सकते हैं.