शाहिद कपूर की 'बहन' की 10 तस्वीरें, ग्लैमर में 'भाभी मीरा राजपूत' को देती हैं कड़ी टक्कर
सना कपूर ने शानदार से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. बेशक उनकी ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई हो, लेकिन उनके गोलू मोलू लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था.
हालांकि, 10 साल बाद उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मशन हो चुका है. अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में सना एकदम फिट और ग्लैमरस नजर आती हैं.
सना के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते. अब वो पहले से काफी ज्यादा बदल चुकी हैं. साथ ही काफी स्टनिंग भी दिखती हैं.
बता दें सना कपूर बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं. ऐसे में वो शाहिद कपूर की सौतेली बहन लगती हैं. एक्टिंग करियर की शुरुआत में सना कपूर को इस बात का बहुत डर सताता था कि वो फैमिली की एक्टिंग लीगेसी को आगे बढ़ा भी पाएंगी या नहीं.
एक्टिंग करियर की शुरुआत में सना कपूर को इस बात का बहुत डर सताता था कि वो फैमिली की एक्टिंग लीगेसी को आगे बढ़ा भी पाएंगी या नहीं.
सना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इस बात को लेकर काफी परेशान थीं कि दर्शक उनसे वैसा ही काम एक्सपेक्ट करेंगे जैसा उनके पेरेंट्स कर चुके हैं.
सना को उनके पिता पंकज कपूर ने कहा था कि वो बस अपने काम पर फोकस करें और अपना बेस्ट देने पर ध्यान दें.
सना ने बताया कि वो इसी ट्रिक को अपनाकर इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ीं. अब भी हसीना एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं.
सना कपूर कॉमेडी रोल्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उन्हें फिल्म खजूर पर अटके, सरोज की शादी, राम प्रसाद की तेरहवीं जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है.
सना कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती हैं.
इंस्टाग्राम पर सना कपूर के 100k फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं.