भाड़े का घर था, कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, आज 300 करोड़ का मालिक है ये बच्चा
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की जो फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक तो रखते हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में वो प्रिविलेज नहीं मिला जो बाकि के स्टारकिड्स को मिलता है.
हाल ही में शाहिद कपूर ने राज शमानी से पॉडकास्ट में अपने बचपन के स्ट्रगल पर बात की. शाहिद ने कहा, 'मेरे पिता कैरेक्टर आर्टिस्ट हैं और मां कत्थक डांसर थीं. मैं भाड़े के घरों में रहा हूं. कई ऑडिशन दिए हैं, मुझे उस तरह का प्रिविलेज नहीं मिला.
शाहिद ने कहा कि, ‘कुछ लोग बीएमडब्ल्यू में संघर्ष करते हैं, टॉप डायरेक्टर्स के साथ अपनी जर्नी शुरू करते हैं. मैं 250 ऑडिशन देने के बाद आया.
शाहिद कपूर ने ये भी बताया कि, ‘उनका बचपन बहुत ही स्ट्रगल भरा रहा. एक्टर ने कहा- आज लोग कहते हैं कि शाहिद का फैशन सेंस बहुत अच्छा है, लेकिन अगर आप उन दिनों के मेरे कपड़े देखेंगे तो मुझ पर हंसेंगे. मेरे पास कपड़े खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे.’
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर आज अपनी मेहनत के दम पर 300 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
शाहिद कपूर एक फिल्म के लिए करीब 20 से 30 करोड़ रुपए की फीस चार्च करते हैं. इसके जरिए वो एक लैविश लाइफ जीते हैं.
बात करें शाहिद कपूर की ‘देवा’ की तो ये फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे.