Shah Rukh Khan से सनी लियोनी तक, सबकी फिटनेस का ख्याल रखने वाले प्रशांत सावंत के रिसेप्शन में पहुंचे इतने बॉलीवुड स्टार्स
सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर प्रशांत सावंत ने हाल ही में अपनी शादी के रिसेप्शन की पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे.
शाहरुख खान ब्लैक कलर की शर्ट और नीली जींस में पहुंचे. सिर पर ग्रे बीनी और चेहरे पर सॉल्ट एंड पेपर दाढ़ी ने उनके लुक को खास बना दिया. सिक्योरिटी के घेरे में उनकी एंट्री ने सभी का ध्यान खींचा.
अभिषेक बच्चन ने नेवी ब्लू सूट और सफेद शर्ट पहनकर बेहद क्लासी लुक अपनाया. उन्होंने स्टाइलिश प्रिंटेड चश्मा लगाया और प्रशांत को गले लगाकर अपनी दोस्ती जताई.
वरुण धवन भी अपने फिटनेस ट्रेनर की इस खास शाम में शामिल हुए. उन्होंने ग्रे ब्लेजर और ट्राउजर के साथ सिंपल व्हाइट शर्ट पहनकर मिनिमल लेकिन स्टाइलिश लुक चुना.
वरुण ने प्रशांत के साथ पोज दिए. हंसते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और जाते-जाते उन्हें गले लगाकर अपने करीबी रिश्ते को जाहिर किया.
मृणाल ठाकुर भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं. उन्होंने सफेद चिकनकारी कुर्ता, स्ट्रेट पैंट्स और दुपट्टा पहनकर सिंपल और एलिगेंट अंदाज में एंट्री की. उन्होंने पपराजी को मुस्कुराकर पोज दिया.
बता दें, प्रशांत सावंत एक जाने-माने फिटनेस ट्रेनर हैं, जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, अजय देवगन और सनी लियोनी जैसे कई स्टार्स को ट्रेन किया है. वो मुंबई में स्थित बॉडी स्कल्पचर फिटनेस स्टूडियो के फाउंडर भी हैं.