‘आपका बेटा कभी स्टार नहीं बनेगा’, जब शाहरुख ने Katrina Kaif के ससुर से कही थी ये बात, जानिए क्या मिला जवाब
फिल्म ‘मसान’ से अपना करियर शुरू करने वाले विक्की कौशल का नाम आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त ऐसा भी था कि जब शाहरुख खान मानते थे कि विक्की कभी भी स्टार नहीं बन पाएंगे. ये बात शाहरुख ने एक्टर के पिता से भी कह दी थी.
दरअसल, ये किस्सा उस वक्त का है जब साल 2019 में शाहरुख खान फिल्म फेयर अवॉर्ड को होस्ट कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्टेज पर विक्की को बुलाया और उनकी फिल्म ‘उरी’ का डायलॉग ‘हाउज द जोश’ बोलने के लिए कहा.
साथ ही ये भी कहा, “थोड़ी प्रॉब्लम है...अगर इस डायलॉग को जोर से बोलेंगे तो लड़कियां डर जाएगी. इसलिए मुझे थोड़ा रोमांस करना पड़ेगा. इसमें मैं तुम्हारी मदद भी कर सकता हूं और मैं तुम्हारी मदद इसलिए करूंगा क्योंकि जब मैं इंडस्ट्री में आया था तो तुम्हारे पापा श्याम कौशल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया था...”
इस दौरान शाहरुख खान विक्की के पापा से ये भी कहते हैं कि, “श्याम जी एक बुरी खबर है कि, विक्की कभी भी सुपर स्टार नहीं बन सकता. क्योंकि जबतक मैं इसे रोमांस नहीं सिखा देता. तबतक तो ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता.
वहीं शाहरुख की इस बात का विक्की कौशल बहुत ही प्यारा जवाब देते हुए कहते हैं कि, “ ये मेरी खुशनसीबी होगी कि मैं आपसे रोमांस सीखूंगा..” बता दें कि हालांकि ने ये सभी बात मजाकिया अंदाज में कही थी..इस दौरान अवॉर्ड नाइट में कैटरीना कैफ भी मंजूर थी.
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी की थी.