Shah Rukh Khan से Pankaj Tripathi तक कौन-कौन हैं वे सितारे, जिन्हें पत्नी की कमाई पर होना पड़ा था निर्भर
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी कि लिए स्टारडम की जर्नी आसान नहीं थी. उन्हें शादी के 8 साल बाद तक काम नहीं मिला. इस दौरान, वह अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी की कमाई पर जिंदगी बिता रहे थे. पंकज के स्ट्रगल के दौरान मृदुला ने टीचर के तौर पर नौकरी की थी. पंकज अक्सर एक सफल अभिनेता होने का श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं. एक बार एक मीडिया हाउस से से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने कहा था, यदि आप मुझसे मेरे संघर्ष के बारे में पूछते हैं, तो मेरे पास फुटपाथ पर सोने या कई दिनों तक भूखे रहने जैसी कोई दुखद कहानी नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेरी पत्नी मृदुला ने घर की पूरी जिम्मेदारी संभाल ली थी. मैं सभी को बताता हूं कि वह घर की मर्द हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान को भी अपने करियर में ऐसे दौर का सामना करना पड़ा था. स्ट्रगल के दौरान जब वह पैसा नहीं कमा रहे थे, तब उनकी पत्नी गौरी ने परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी ली थी. एसआरके ने एक बार करण जौहर को बताया था कि उनकी पत्नी गौरी खान कोरोना के दौरान उनके घर में कमाने वाली एकमात्र सदस्य थीं.
आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड में सबसे अधिक बैंक बैलेंस वाले अभिनेताओं में से एक हैं. ताहिरा कश्यप से शादी के दौरान आयुष्मान एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे. उन्होंने गुजारा करने के लिए कई तरह के काम किए, जबकि उनकी पत्नी ताहिरा ने भी कई कॉलेजों में टीचर के रूप में काम किया. कई बार ऐसा भी हुआ जब आयुष्मान को काम के लिए संघर्ष करना पड़ा और उन्हें जीवन यापन के लिए अपनी पत्नी की कमाई पर निर्भर रहना पड़ा.
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से 'मिस ब्रिगेंजा' के रूप में जानी जाने वाली अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी इंडस्ट्री का हिट कपल है. अर्चना फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है. उनके पति परमीत इस समय इंडस्ट्री में इतने एक्टिव नहीं हैं और उन्हें बीवी की कमाई पर जिंदगी गुजारने का कोई मलाल नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि वे दोनों समान हैं.
एक्टर और एंकर मनीष पॉल और उनकी पत्नी संयुक्ता पॉल बचपन के दोस्त हैं. मनीष पॉल ने एक बार बताया था, 2008 में मैं एक साल के लिए बेरोजगार था- मेरे पास घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे, लेकिन संयुक्ता ने सब कुछ संभाल लिया. वह कहा करती थी- धैर्य रखें, आपको जल्द ही एक अच्छा ऑफर मिलेगा. एक साल बाद मुझे एक टीवी सीरियल मिला.'