मां की याद आते ही बिलख पड़ते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, बेहद कम उम्र में उठ गया सिर से साया
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर महज 21 साल की थीं जब उनके सिर से मां श्रीदेवी का साया उठ गया छाया. श्रीदेवी का साल 2018 में निधन हो गया था. जाह्नवी अक्सर अपनी मां को याद कर इमोशनल हो जाती हैं.
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी 26 साल की उम्र मे ही अपनी मां को खो दिया था. वे आज भी अपनी मां को याद कर भावुक हो जाते हैं.
राजकुमार राव जब 31 साल के थे तो उनकी मां का निधन हो गया था. राजकुमार की मां की मौत साल 2017 में हुई थी उस समय वे एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. मां के जाने से एक्टर को काफी सदमा पहुंचा था.
अर्जुन कपूर की मां मौना शौरी का निधन साल 2012 में हुआ था. उस समय अर्जुन बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं कर पाए थे और उनकी उम्र बेहद कम थी.
अरशद वारसी जब 20 साल के थे तो उनके सिर से मां का साया उठ चुका था. एक्टर की मां का निधन साल 2001 में किडनी फेल होने के चलते हुआ था.
रिद्धिमा पंडित भी उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने कम उम्र में अपनी मां को खोया है. रिद्धिमा की मां का निधन किडनी की प्रॉब्लम के चलते हुआ था.
संजय़ दत्त जब 22 साल के थे तो उनकी मां नरगिस उन्हें छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चली गई थीं. नरगिस की मौत कैंसर की वजह से हुई थी. एक्टर आज भी अपनी मां को बहुत मिस करते हैं.