शाहरुख खान से लेकर आमिर और करीना तक... बॉयकॉट गैंग के खिलाफ खुलकर सामने आए ये सेलेब्स
शाहरुख खान ने हाल ही में कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्धाघन के दौरान बायकॉट पर बात करते हुए कहा कि सिनेमा मानवता की करुणा, एकता और भाईचारे की अपार क्षमता को सामने लेकर आता है. एक्टर ने कहा ''दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग और जो भी पॉजिटिव लोग हैं जिंदा रहेंगे.''
'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट के दौरान एकता कपूर ने भी अपनी राय रखी थी. एकता ने कहा था कि आमिर खान की फिल्म को बायकॉट नहीं करना चाहिए, ये एकदम गलत है.
लाल सिंह चड्ढा के दौरान पहले करीना कपूर ने कहा था कि वो इन बातों को सीरियसली नहीं लेती हैं. उसके बाद एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा था कि फिल्म बेहद खूबसूरत है. ''मैं चाहती हूं कि लोग मुझे और आमिर को एक साथ पर्दे पर देखें''. फिल्म को बिल्कुल भी बायकॉट न करें.
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी बायकॉट ट्रेंड की शिकार हो चुकी है. एक्टर ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका प्रभाव सीधा इकोनॉमी पर पड़ता है.
एक विलेन रिटर्न्स के दौरान अर्जुन कपूर ने भी बायकॉट ट्रेंड पर अपनी राय रखी थी. एक्टर का कहना था, बहुत ज्यादा हो रहा है ये अब और बिल्कुल ही गलत है.
बायकॉट ट्रेंड के आगे रणबीर कपूर भी बेबस नजर आए. ब्रह्मास्त्र की जब स्क्रीनिंग रखी गई थी, उस दौरान रणबीर ने ऑडियंस से खास अपील की थी. एक्टर ने कहा था एक रिक्वेस्ट है, ''जो इस फिल्म के थोड़े बहुत स्पॉइलर हैं उसे सोशल मीडिया पर शेयर न करें''. इन फिल्म को जिन्होंने नहीं देखा है वो जरूर इसका अनुभव करना चाहेंगे.
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को उनके एक पुराने बयान की वजह से बायकॉट किया गया. एक्टर ने जिस पर सफाई दी थी और साथ ही फिल्म में कितनी मेहनत लगती है इसके बारे में बताया था.
पंकज त्रिपाठी ने वैसे तो बायकॉट ट्रेंड पर ज्यादा कुछ नहीं कहा था. एक्टर ने सिर्फ इतना कहा था कि लोकतांत्रिक दुनिया में हर किसी को अधिकार है कि वो अपनी राय खुलकर रखे.