In Pics: 'हमारा धर्म क्या है-हिंदू या मुस्लिम?' बच्चों के इस सवाल पर क्या बोलते हैं Shahrukh khan जानिए जवाब
शाहरुख खान चार साल बाद फिल्म ‘पठान’ के जरिए बड़ पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में एक्टर फिल्म की सफलता के लिए कभी मस्जिद तो कभी मंदिर में माथा टेकते हुए नजर आए है. लेकिन जब उनके बच्चे उनसे अपने धर्म के बारे में पूछते हैं तो एक्टर उनसे कहते हैं कि आप सबसे पहले एक भारतीय है.
दरअसल एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि, जब मेरे बच्चे मुझसे पूछते हैं कि हमारा धर्म क्या है. तो मैं उन्हें ये ही कहता हूं कि, ‘आप पहले इंडियन हैं और आपका धर्म इंसानियत है’
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, कई बार वो इस सवाल का जवाब बच्चों को ‘तू हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा..’ गाने के जरिए भी देते हैं.
बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘पठान’ का टीजर रिलीज हुआ था. जिसके बाद फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ भी रिलीज हो चुका है. जिसमें शाहरुख और दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं.