शाहरुख खान का एयरपोर्ट पर दिखा डैपर लुक, कैजुअल लुक में पैपराजी के लिए पोज
शाहरुख खान बीते कुछ समय से एयरपोर्ट पर हुडी पहने हुए नजर आते हैं. वो पैपराजी के लिए भी पोज नहीं देते हैं.
शाहरुख एयरपोर्ट पर मास्क लगाए नजर आते हैं और सीधे अपनी कार में आकर बैठ जाते हैं मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ है.
शाहरुख बिना चेहरा ढके एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इतना ही नहीं उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी किया.
एयरपोर्ट पर लंबे समय के बाद शाहरुख खान का इतना कूल अवतार देखने को मिला.
शाहरुख के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी. बैग और शेड्स लगाए हुए थे.
शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आईं. दोनों की एयरपोर्ट से खूब फोटोज वायरल हो रही हैं. शाहरुख खान को ऐसे हंसते मुस्कुराहते देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही किंग फिल्म में बेटी सुहाना के साथ नजर आने वाले हैं. जल्द ही शाहरुख फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.