Celebs Alcohol Business: शाहरुख खान के बेटे आर्यन लॉन्च करेंगे वोदका, इन सेलेब्स का भी है शराब का बिजनेस
डैनी डेन्जोंगपा – बहुत कम लोग जानते हैं कि, बॉलीवुड में ‘बैड बॉय’ नाम से फेमस डैनी डेन्जोंगपा एक फेमस अल्कोहल ब्रांड के मालिक हैं. एक्टर की असम में राइनो ब्रूवरीज नाम से बीयर ब्रांड- डैंसबर्ग भी है. जिसकी बिक्री सिक्किम में सबसे ज्यादा होती है.
जॉर्ज क्लूनी - जॉर्ज क्लूनी का भी ‘कासामीगोज टकीला’ नाम से एक अल्कोहल ब्रांड है. जो उन्होंने तीन पार्टनर के साथ मिलकर लॉन्च किया था. फिर साल 2017 में बेवरेज कंपनी डिएगो ने क्लूनी के ब्रांड को खरीद लिया.
निक जोनास - प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी अल्कोहल का बिजनेस करते हैं. उन्होंने साल 2018 में अपना टकीला ब्रांड Herbaceous and Earthy लॉन्च किया था. जोकि तीन प्रकार की टकीला बनाता है.
केट ह्यूडसन - केट ह्यूडसन का ‘किंग्स सेंट वोदका’ नाम का अल्कोहल ब्रांड है. जोकि ग्लूटन फ्री और अलकालाइन वाटर से बनाया जाता है.
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट - एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट भी Miraval ब्रांड से अल्कोहल का बिजनेस कर चुके हैं. इसके अलावा वो रोज शैंपेन भी लॉन्च कर चुके हैं. जो दुनिया की सबसे फेमस वाइन में से एक है.
आर्यन खान – आर्यन खान अपना अल्कोहल बिजनेस दो पार्टनर के साथ मिलकर शुरू कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बियर कंपनी AB InBev के साथ भी पार्टनरशिप की है. बता दें कि ये कंपनी इंडिया में बडवाइजर और कोरोना जैसे ब्रांड के नाम से बीयर बेचती है.