आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी की 8 तस्वीरें, एक बार देख लीं तो नोरा फतेही को भूल जाएंगे
दरअसल पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड गलियारों में ये चर्चे हैं कि शाहरुख खान के बेटे लारिसा बोनेसी को डेट कर रहे हैं. वहीं जब वो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर में पहुंची तो इन खबरों को और हवा मिल गई.
वहीं जब वो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर में पहुंची तो इन खबरों को और हवा मिल गई. हालांकि दोनों ने एकसाथ कोई पोज नहीं दिया.
इसके बाद हर कोई ये जानने के लिए बेकरार हो गया कि आखिर ये लारिसा बोनेसी कौन हैं. दरअसल लारिसा फेमस मॉडल और एक्ट्रेस हैं.
लारिसा का जन्म ब्राजील में हुआ था. उन्होंने 13 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. कई देशों में मॉडलिंग करने के बाद वो साल 2011 में मुंबई पहुंची.
वहीं मॉडलिंग से ही लारिसा को फिल्मों में काम करने का मौका मिला. उनकी पहली फिल्म 'देसी बॉयज' थी. जिसके गाने 'सुबह होने ना दे' में वो बैकग्राउंड डांसर थी.
फिर लारिसा 'गो गोवा गॉन' में नजर आई. वो वेब सीरीज 'पेंटहाउस' और फिल्म 'घाटी' में भी काम कर चुकी हैं.
बता दें लारिसा कई फेमस म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं. उन्होनें यो यो हनी सिंह के साथ भी गाना किया है.
बता दें कि लारिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. इस वक्त 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर से लारिसा की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.