Celebs Phobias: किसी को लगता है पंखे से डर, तो कोई लिफ्ट से भागता है दूर, क्या आप जानते हैं अपने फेवरेट स्टार्स के अजीबोगरीब फोबिया
शाहरुख खान – बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड के किंग खान को घुड़सवारी से डर लगता है. दऱअसल एक बार जब शाहरुख करण अर्जुन की शूटिंग कर रहे थे तो घुड़सवारी के वक्त उन्हें चोट लग गई थी.
कैटरीना कैफ – एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बात करें तो उन्हें छिपकली से काफी ज्यादा डर लगता है. इसके अलावा आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें टमाटर से भी डर लगता है. इसका खुलासा उन्होंने जिंदगी मिलेगा ना दोबारा की शूटिंग के दौरान किया था.
सलमान खान – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुज के दबंग यानि सलमान खान का है. जो इंडस्ट्री में अपने निडर अंदाज के लिए जाने जाते हैं
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान को लिफ्ट से डर लगता है. इसका खुलासा खुद एक्टर ने ही किया था और बताया था कि उन्हें लगता है कि लिफ्ट या तो गिर जाएगी या बंद हो जाएगी.
अर्जुन कपूर – बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को पंखे से डर लगता है. इसलिए वो कभी भी किसी ऐसे कमरे में नहीं रूकते जहां छट पर पंखा लगा हो
अभिषेक बच्चन – एक्टर अभिषेक बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. खबरों के अनुसार अभिषेक को फल जैसी हेल्दी चीज से डर लगता है. इसलिए वो कभी भी कोई फल नहीं खाते. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो एक्टर ही बता सकते हैं.