‘मेरे बिना वहां मत जाना’, आखिर किसकी वजह से आजतक कश्मीर नहीं गए शाहरुख खान, खुद किया खुलासा
दरअसल शाहरुख खान की दादी कश्मीरी थी. यही वजह है कि एक्टर का वहां से गहरा लगाव है. लेकिन फिर भी शाहरुख ने आजतक वो कश्मीर नहीं देखा है.
इसके पीछे की वजह का खुलासा एक बार एक्टर ने खुद कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर किया था. एक्टर ने बताया था कि, अपने पिता के एक वादे की वजह से वो आजतक कश्मीर की खूबसूरती को नहीं देख पाए हैं.
शाहरुख ने बताया था कि, ‘मेरे पिताजी ने मुझसे कहा था कि जिंदगी में तीन जगह जरूर जान एक इस्तांबुल, रोम और कश्मीर. बाकी दो जगह तुम मेरे बिना भी देख लेना, पर कश्मीर मेरे बिना मत देखना, मैं खुद दिखाऊंगा.’
एक्टर ने बताया कि पिता की कही ये बात उनके दिल में बस गई थी. फिर अचानक एक्टर के पिता का निधन हो गया. इसे सालों बीत चुके हैं. लेकिन आजतक भी कभी एक्टर कश्मीर नहीं गए.
बता दें कि पहलगाम में हुए टैरर अटैक पर शाहरुख खान ने एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें एक्टर ने कहा था कि, ‘पहलगाम में हुई ये घटना एक अमानवीय कृत है, जो विश्वासघात की परिभाषा देता है. फिलहाल गुस्से को शब्दों में बयां और काबू नहीं किया जा सकता है.’
एक्टर ने आगे लिखा कि, ‘ इस वक्त हमें एकजुट होना चाहिए. पीड़ित परिवारों वालों के लिए मेरी प्रार्थना और गहरी संवेदनाएं हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में एक साथ मिलकर इस जघन्य अपराध के खिलाफ न्याय की मांग करते हैं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे. जल्द ही वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ किंग में दिखाई देंगे.