एक्सप्लोरर
अपनी पहली फिल्म में शाहरुख खान ने निभाया था 'Gay' का किरदार, मूवी ने जीते थे दो नेशनल अवॉर्ड
शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की हैं. एक्टर के देश ही नहीं दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं किंग खान ने किस फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
Shah Rukh Khan First Movie: शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. एक्टर ने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. पिछले साल ही किंग खान की बैक टू बैक तीन फिल्में हिट हुई थीं. वहीं शाहरुख इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत एक नॉन-इंग्लिश फिल्म में साइड रोल निभाकर की थी. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते थे.
1/10

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ‘इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स’ (In Which Annie Gives It Those Ones) है. सुपरस्टार ने अपनी फिल्म में एक समलैंगिक किरदार निभाया था.
2/10

1989 में रिलीज हुई ‘इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स’ नॉन इंग्लिश लैग्वेज की टीवी फिल्म थी. इसे अरुंधति रॉय ने लिखा था और प्रदीप कृष्णन ने इसे डायरेक्ट किया था. फिल्म में अर्जुन रैना लीड किरदार निभाया था वहीं रोशन सेठ और अरुंधति रॉय ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी.
3/10

इस फिल्म में शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी ने भी काम किया था. दोनों उस समय दिल्ली थिएटर सर्किट में स्ट्रगलिंग एक्टर थे.
4/10

दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान की ये पहली फ़िल्म कभी भी सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई क्योंकि यह टीवी के लिए बनाई गई थी और 1989 में दूरदर्शन पर दिखाई गई थी.
5/10

1970 के दशक में, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर, नई दिल्ली पर सेट की गई इस फिल्म का प्लॉट आनंद ग्रोवर के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे एनी के नाम से जाना जाता है, जो प्रिंसिपल, वाई.डी. का मज़ाक उड़ाने के कारण मुसीबत में पड़ जाता है. बिलिमोरिया को यमदूत के नाम से जाना जाता है. इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते और अपनी रिलीज के बाद एक क्लट दर्जा भी हासिल किया था.
6/10

हाल ही में फिल्म की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें शाहरुख खान को समलैंगिक किरदार में दिखाया गया था.
7/10

सुपरस्टार के फैंस ने इस क्लिप को देखरर उनके एक्टिंग स्किल की खूब सराहना की है. यह फिल्म शाहरुख खान के एक्टिंग करियर की शुरुआत थी, यह उनके शो फौजी बनाने से पहले ही टीवी पर आ गई थी.
8/10

कभी ‘इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स’ में साइड में दिखाई दिए शाहरुख खान आज बॉलीवुड के बादशाह हैं और अपनी हर फिल्म से 100 करोड़ रुपए कमाते हैं.
9/10

शाहरुख खान ने 2023 में पठान, जवान और डंकी के साथ चार साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी. उनकी तीन फिल्मों ने मिलकर 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
10/10

शाहरुख खान अब सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे अपनी बेटी सुहाना खान, अभिषेक वर्मा और अभिषेक बच्चन संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.
Published at : 11 Sep 2024 11:17 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
महाराष्ट्र
टेलीविजन
विश्व

























