Jawan Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन घटी Shah Rukh Khan की Jawan की कमाई, नहीं टूटा KGF 2 और Pathan का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन
हालांकि इस सुनामी के बाद भी किंग खान की 'जवान' यश की 'केजीएफ 2' और अपनी ही फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ने में चूक गई है. लेकिन फिल्म ने इंडिया में सारी भाषाओं को मिलाकर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो जवान ने पहले दिन यानी 7 तारीख को 74.5 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म 50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की है, लेकिन इसके बाद भी किंग खान साउथ सुपरस्टार यश से पीछे हैं. यश की फिल्म केजीएफ 2 ने दूसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषा में 46.79 करोड़ का बिजनेस किया था.
वहीं 'पठान' की बात करें तो किंग खान की इस फिल्म ने भी बड़े पर्दे पर धूम मचा दी थी. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 'पठान' ने पहले दिन 57 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 70.5 करोड़ का बिजनेस किया था.
बात करें फिल्म की तो इसमें शाहरुख खान अलग-अलग 5 किरदारों में नज़र आ रहे हैं. कहीं वो एक जवान के रूप में दिख रहे हैं तो हीं बेटे. फिल्म समीक्षकों ने भी जवान को अच्छे रिव्यू दिए हैं और ऑडियंस ने तो 'जवान' का पहला दिन माने त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया.
आपको बता दें कि शाहरुख की ये दूसरी फिल्म है जिसमें वो डेडली एक्शन सीन्स करते नज़र आ रहे हैं. इससे पहले किंग खान की 'पठान' रिलीज़ हुई थी जिसमें वो एक्शन सीन्स करते नज़र आए थे.