Shah Rukh Khan Kissa: जब छत से कूदने वाले थे शाहरुख खान, फिर बेटी सुहाना ने पिता को बचाने के लिए किया था ये काम
शाहरुख खान पिछले कई सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. पहले एक्टर ने अपने रोमांटिक अंदाज से सभी को दीवाना बनाया और अब वो एक्शन के जरिए फैंस का दिल जीत रहे हैं. उनकी फिल्म ‘जवान’ को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है और फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक बार उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त आया था जब वो छत से कूदने वाले थे और उन्हें उनकी लाडली सुहाना ने बचाया था. चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा.....
दरअसल ये बात उस दौर की है जब एक्टर अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के जीत का जश्म मना रहे थे. इस दौरान एक्टर की खुशी सातवें आसमान पर थी. इसका खुलासा खुद एक्टर ने ही एक इंटरव्यू में किया था.
शाहरुख खान बताया था कि जब उनकी टीम जीती थी तो वो बहुत ही ज्यादा खुश थे. इस पल को हम कभी नहीं भूल सकते. तब मैं इस कदर खुश था कि अपनी छत से छलांग मारने वाला था. लेकिन खुश किस्मती से उस वक्त मेरी बेटी सुहाना मेरे पास थी और उसने मुझे पीछे से पकड़ लिया.
बता दें कि शाहरुख खान का अपनी बेटी सुहाना से बहुत गहरा बॉन्ड है. अक्सर एक्टर उनके साथ तस्वीरें शेयर कर प्यार लुटाते रहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान बहुत जल्द फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी....