जब पहली बार थिएटर में फिल्म देखना चाहते थे शाहरुख खान, मां ने रख दी थी ये शर्त
हाल ही में जवान स्टार ने अपने यादों के झरोखों से बताया कि उन्हें उनकी पहली फिल्म देखने के लिए उनकी मां की शर्त को पूरा करना पड़ा था.
बॉलीवुड के बादशाह ने अपने बचपन का मजेदार किस्सा सुनाते हुए बताय़ा कि स्कूल में हिंदी उनका सबसे स्ट्रॉन्ग सब्जेक्ट नहीं था. इसलिए, उनकी मां की एक शर्त थी कि वह उन्हें थिएटर में फिल्म देखने के लिए तभी ले जाएंगी, जब उन्हें पूरे मार्क्स मिलेंगे. हिंदी डिक्टेशन में 10 में 10 अंक.
एक्टर ने याद किया, वे बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे और फिर उन्होंने अपने एक दोस्त के एक आंसर को कॉपी किया और फाइनली उन्हें पूरे मार्क्स मिले थे.
वादे के मुताबिक, उनकी मां लतीफ फातिमा खान उन्हें पहली बार थिएटर में फिल्म दिखाने ले गईं. वह फिल्म यश चोपड़ा की 1973 की थ्रिलर जोशीला थी.
पठान एक्टर ने तुरंत कहा कि यह वह फिल्म निर्माता थे जिनके साथ उन्होंने बाद के जीवन में अपने करियर की ज्यादातर फिल्में कीं.
बता दें कि शाहरुख खान और यश चोपड़ा ने डर, दिल तो पागल है, वीर-ज़ारा, जब तक है जान जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया, इतना ही नहीं, दिग्गज फिल्म निर्माता के बेटे, आदित्य चोपड़ा ने भी शाहरुख और काजोल के साथ अपनी निर्देशित पहली फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की थी, यह फिल्म आज एक कल्ट क्लासिक बन गई है.
भारतीय मेगास्टार ने अपने माता-पिता के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की और कहा कि जब उनके पैरेंट्स का निधन हो गया तो वह अपने होमटाउन, नई दिल्ली को छोड़ना चाहते थे.शहारुख ने कहा कि उन्हें लगा कि उन्हें कुछ रोल मिल सकते हैं या वे टेलीविजन पर काम कर सकते हैं. वह 1990 में यह सोचकर मुंबई आए थे कि वह एक साल तक काम करेंगे, 1 लाख रुपये कमाएंगे, अपने लिए एक घर खरीदेंगे और फिर वापस जाकर साइंटिस्ट या कम्यूनिकेशन जर्नलिस्ट बनेंगे
टीवी में काम करने के दौरान शाहरुख फिल्मों में चले गए और फिर देखते ही देखते वे बॉलीवुड के किंग खान बन गए. आज शाहरुख देश ही नहीं विदेशों में भी करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं.
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार की पिछले साल बैक टू बैक तीन फिल्में, पठान, जवान और डंकी ब्लॉकबस्टर रही थीं. अब एक्टर किंग में नजर आएंगें. इस फिल्म में वे अपनी बेटी सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.