तगड़ी कमाई कर रही Jawan, बॉक्स ऑफिस पर Shah Rukh khan का बाल भी बांका नहीं कर पाये Akshay aur Bhumi, जाने कौन किस हाल में
एटली की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने ना जाने कितने रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. इसी के साथ यह फिल्म दुनियाभर में 1100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म साबित हुई है.
इस बीच कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं, लेकिन कोई भी फिल्म 'जवान' की तूफान के आगे टिक नहीं पाई.
इस हफ्ते रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' और भूमि पेडनेकर की 'थैंक्यू फॉर कमिंग' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं.
'मिशन रानीगंज' की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 2.8 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे दिन 4.50 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब हुई. अब तीसरे दिन यानी संडे को भी फिल्म 5 करोड़ कमा सकती है. वहीं आज रविवार को 'जवान' के 3 करोड़ कमाने का अनुमान है. इस तरह शाहरुख खान की फिल्म ने 32वें दिन भी हाल ही में रिलीज हुई 'मिशन रानीगंज' के मुकाबले बेहतर कलेक्शन किया है.
थैंक्यू फॉर कमिंग' की बात करें तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ आस-पास कारोबार किया. वहीं तीसरे दिन भी फिल्म के 2 करोड़ कमाने का अनुमान है. भूमि के इस मल्टीस्टारर फिल्म के आंकड़े देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म जवान के सामने टिक नहीं पाएगी.