Rab Ne Bana Di Jodi: पहली मुलाकात में अनुष्का को देख जोर-जोर से हंसने लगे थे शाहरुख खान, एक्ट्रेस का हो गया था बुरा हाल
अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से की थी. दोनों की फिल्म में बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिली थी. जिस फैंस ने खूब पसंद किया था.
वहीं जब अनुष्का को फिल्म के लिए ऑडिशन पर बुलाया गया तो उन्हें शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का एक सीन दिया गया था. लेकिन तबतक अनुष्का को ये नहीं पता था कि वो शाहरुख के साथ फिल्म करने वाली हैं.
पहला ऑडिशन क्लियर करने के बाद अनुष्का को दूसरी बार बुलाया गया. तब अनुष्का का ऑडिशन आदित्य चोपड़ा लेने वाले थे. आदित्य को देखते ही एक्ट्रेस काफी नर्वस हो गई थी. लेकिन उन्होंने अपना ऑडिशन अच्छे से दिया और उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया गया.
इसके बाद जब अनुष्का फिल्म के सेट पर शूटिंग के लिए पहुंची तो वहां उनकी मुलाकात शाहरुख खान से हुई. दोनों के सीन की शूटिंग शुरू हुई तो अनुष्का ने अपना किरदार बखूबी निभाया, लेकिन शाहरुख उनका काम देखकर जोर-जोर हंसने लगे और 10 मिनट का ब्रेक लेने को कहा. जिसके बाद अनुष्का भी थोड़ी घबरा गई थीं.
खबरों के अनुसार अनुष्का ने वो सीन इतना अच्छा किया था कि शाहरुख खान को अपना काम परफेक्ट करने के लिए 10 मिनट का ब्रेक लेना पड़ा. इस बात का जिक्र अनुष्का शर्मा ने साजिद खान और रितेश देशमुख के शो ‘यारों की बारात’ पर भी किया था. जिसमें वो शाहरुख के साथ पहुंची थी.
बता दें कि अनुष्का शर्मा और शाहरुख इसके अलावा ‘हैरी मेट सेजल’, ‘जब तक है जान’ जैसी बेहतरीन फिल्म में भी काम कर चुके हैं.