सिर्फ सलमान ही नहीं, इस सुपरस्टार संग भी शाहरुख खान का रहा था छत्तीस का आंकड़ा, जानें नाम
अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि वो सुपरस्टार सलमान खान है तो आप गलत हैं. हालांकि सलमान से भी कई बार शाहरुख खान की बहस हो चुकी है. लेकिन आज ये दोनों एक-दूसरे के करीबी दोस्त हैं.
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल की. जिनके साथ शाहरुख खान ने फिल्म ‘डर’ में काम किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान विलेन का किरदार निभाते नजर आए थे.
वहीं फिल्म के सेट पर शाहरुख खान और सनी देओल के बीच मनमुटाव हो गया था. कहा जाता है कि फिल्म के एक सीन में सनी को शाहरुख के हाथों से चाकू लगता था. लेकिन एक्टर इस सीन के लिए बिल्कुल भी सहमत नहीं थे.
इसके बाद सनी देओल ने सीन में बदलाव करवाने की कोशिश की. लेकिन यश चोपड़ा ने उनकी कोई बात नहीं मानी. ऐसे में सनी देओल इतना गुस्से में आ गए थे कि उन्होंने अपने पेंट की जेब तक फाड़ डाली थी.
ऐसे में शाहरुख खान और सनी देओल के बीच दरार आ गई. इसके बाद दोनों कभी दोबारा एकसाथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए. इतना ही नहीं सालों तक इनके बीच में बातचीत भी बंद रही थी.
हालांकि अब दोनों का रिश्ता पहले से काफी सुधर चुका है. ये तब हुआ जब सनी देओल के बेटे करण देओल के बॉलीवुड में डेब्यू किया और शाहरुख खान ने इसके लिए एक्टर को बधाई दी थी.
वहीं इसके बाद सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में भी शाहरुख खान शामिल हुए थे. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर कई दिनों तक वायरल हुई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही ‘किंग’ में नजर आएंगे.