लड़की ने मांगा वॉट्सएप नंबर तो शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब, SRK के हाजिर जवाब Tweets वायरल
ट्विटर पर #AskMneAnything सेशन में शाहरुख खान ने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने पेटी बांधने वाली कुर्सी के बारे में पूछा तो किंग खान ने उनसे पजामे का नाड़ा बांधने की सलाह दे दी.
शाहरुख के एक फैन ने उनके बच्चों से मिले अब तक के बेस्ट कम्प्लिमेंट को जानना चाहा तो पठान एक्टर ने जवाब दिया, 'पापा हमारे लिए आप सबसे दयालु इंसान हो..'
चॉर्मिंग एक्टर शाहरुख की एक फीमेल फैन ने उनसे वॉट्सएप नंबर मांगा तो उन्होंने मजेदार जवबा देकर बोलती बंद कर दी, उन्होंने लिखा, मैं फोन हूं और बिना फ्रेंड बनाए मैसेज कर रहा हूं.
इसके अलावा एक फैन ने KGF 2 को लेकर सवाल पूछा तो शाहरुख खान ने सुपरस्टार यश की तारीफ कर दी.
एक फैन ने ट्वीटर पर सिंगर अरिजीत सिंह के लिए किंग खान की राय जानी तो उन्होंने कहा कि, अरिजीत एक हीरा हैं, पठान का अगला गाना उन्हीं की आवाज में हैं...उम्मीद करता हूं आपको पसंद आएगा...
वहीं, एक यूजर ने शाहरुख खान से उनकी सलमान खान की कोई फेवरेट मूवी पूछी तो उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' का नाम लिया.
फुटबॉल फैन भी शाहरुख खान से सवाल पूछने पहुंच गए और मेसी को लेकर सवाल किया जिसपर एक्टर ने कहा कि, अरे यार दिल तो मेसी को न कहेगा ही नहीं लेकिन mbappa को खेलते देखना भी दिलचस्प है.
'RRR' फेम एक्टर रामचरण को शाहरुख ने अपना पुराना दोस्त बताया और ये भी बताया कि उनके बच्चे रामचरण के बहुत बड़े फैन हैं.
एक दिल टूटे आशिक ने शाहरुख खान से गले लगने की डिमांड कर दी तो रोमांस के बादशाह ने गर्लफ्रंड को ही हग करने को कहा...
एक्टर आयुष्मान खुराना को शाहरुख खान ने स्वीटहार्ट कहकर फैन के सवाल का जवाब दिया.