संजय दत्त के संग काम करते हुए शाहरुख खान की इस एक्ट्रेस की कांप गई रूह, मौत से हुआ था सामना
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि चित्राशी रावत हैं, जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी.
इस फिल्म में चित्राशी को एक हॉकी प्लेयर का किरदार निभाया था. लेकिन, ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस सिर्फ फिल्म में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी हॉकी की खिलाड़ी हैं.
बता दें चित्राशी रावत ने साल 2009 में आई फिल्म लक में नजर आई थीं.इस मूवी में संजय दत्त, इमरान खान, श्रुति हासन और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई बड़े सितारे शामिल थे.
रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने पहले तो इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था, लेकिन बाद में डायरेक्टर सोहम शाह के समझाने के बाद उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी.हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें मौत का एहसास हुआ था, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया था.
चित्राशी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसे बहुत से स्टंट्स करते हुए हमने मौत को करीब से देखा. एक्ट्रेस ने फिल्म का एक अंडर वॉटर शूट का किस्सा भी शेयर किया था.
एक्ट्रेस ने कहा कि समुद्र में एक सीन शूट करने के दौरान वो बहुत घबरा गई थीं, क्योंकि उन्हें पानी से बहुत डर लगता था और वो तैयना भी नहीं जानती थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें समुद्र के बीचो बीच जाना था और वहां बीस-तीस शार्क मछलियां थीं.
एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय तो मौत से आमना-सामना हुआ था, लेकिन बाद में ये एक्सपीरियंस कमाल का लगा. बता दें साल 2009 में रिलीज हुई लक का बजट 35 करोड़ रुपए थे.