वेडिंग एनिवर्सरी पर देखिए माधुरी दीक्षित की शादी का एलबम, कितनी खूबसूरत लगी थीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड की डांस दीवा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अमेरिका के एक डॉक्टर श्रीराम नेने से 17 अक्टूबर साल 1999 में शादी की थी. एक्ट्रेस ने साल 2022 में अपनी शादी की 23वीं सालगिराह मनाई थी, लंबे समय तक भारतीय सिनेमा पर राज करने वाली माधुरी का वेडिंग एलबम देख आप हैरान रह जाएंगे.
हम आपको माधुरी की वेडिंग एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस की शादी की एलबम की कुछ खास तस्वीरें दिखा रहे हैं. अपनी शादी में दुल्हन बनी हुईं सबकी फेवरेट धक-धक गर्ल बला सी खूबसूरत लग रही थीं.
माधुरी दीक्षित की शादी की फोटोज़ में वह काफी खुश नजर आ रही हैं, माधुरी ने अपनी शादी में गोल्डन कलर का लहंगा पहना था और उनके हैंडसम हंक हसबैंड भी बेहद डैशिंग अंदाज में नजर आए थे.
माधुरी ने शादी से लेकर रिसेप्शन तक में लाइट शेड्स के आउटफिट्स पहने थे. गोल्डन लहंगे में माधुरी बला सी खूबसूरत लग रही थीं, माधुरी ने शादी भले गुपचुप तरीके से की हो लेकिन मुंबई में उन्होंने शानदार रिसेप्शन पार्टी दी थी.
माधुरी के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची थीं. पार्टी में नम्रता शिरोडकर से लेकर अमरीश पुरी, अमिताभ बच्चन तक नजर आए थे.
माधुरी दीक्षित के रिसेप्शन पर बोनी कपूर और श्रीदेवी साथ पहुंचे थे, श्रीदेवी के साथ में जान्हवी कपूर भी थीं.
माधुरी की लव स्टोरी की बात करें तो उन्होंने डॉ नेने को पहली नजर में ही पसंद कर लिया था. फिर फैमिली की तरह से बात शुरू हुई और दोनों ने फैमिली और दोस्तों के बीच शादी कर ली थी. करियर की वजह से माधुरी ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था.