जिम के बाद इस अंदाज में स्पॉट हुई सारा अली खान, ऑल White लुक में चश्मा लगाए आईं नजर
ABP Live | 06 May 2022 01:43 PM (IST)
1
सारा अली खान अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर काफी कॉन्शियस रहती हैं और उन्हें रोजाना जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है.
2
शुक्रवार को सारा अली खान जिम सेशन के बाद स्पॉट की गईं. इस दौरान सारा अली खान ऑल व्हाइट लुक में नजर आईं.
3
सारा ने सफेद रंग का रॉम्पर पहना था जिसके साथ उन्होंने नो मेकअप लुक को चुना.
4
इस दौरान हाथों में कॉफी का मग लिए सारा चश्मा लगाए हुए नजर आईं. उन्होंने इस दौरान अपने बालों को खुला रखा.
5
सारा के बाल इस दौरान काफी गीले लग रहे थे. अपने इस लुक के साथ सारा अली खान ने पिंक कलर का हैंडबैग कैरी किया था.
6
वहीं, शूज की जगह उन्होंने स्लिपर्स पहने हुए थे और इस हॉट समर में वो खुद को बेहद आरामदायक तरीके से कैरी करती दिखी.