रेगिस्तान में बिकिनी पहने दिखीं सारा अली खान, सिर्फ 7 तस्वीरों से इंटरनेट का माहौल गर्म हो गया
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सऊदी अरब वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'Maybe God created the desert so that man could appreciate the date trees'.
सारा ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दोनों मां-बेटी बड़े कूल अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर में सारा का लुक बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रहा है. वो स्विमिंग पूल के किनारे बैठी हैं, उन्होंने बिकिनी पहनी है, जो उनके वेकेशन मूड को पूरी तरह मैच कर रहा है.
इस तस्वीर में सारा साइकिल पर बैठी बेहद कैजुअल और नेचुरल लग रही हैं. पीछे की लाइटिंग और विंटेज बैकग्राउंड उनकी इस फोटो को खास बना रहा है.
यहां सारा पूल में मस्ती करती दिख रही हैं . इस दौरान उन्होंने बिकिनी पहनी हुई है.
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट्स करके उनकी इस तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं.