Sara Ali Khan Net Worth 2025: सारा अली खान 30 की उम्र में बन गई हैं करोड़ों की मालकिन, जानें नेटवर्थ
सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली सारा अली खान आज 30 साल की हो गई हैं. पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाली ये अदाकारा आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं.
सारा अली खान ने 2018 में 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने 'लव आज कल 2', 'अतरंगी रे', 'सिम्बा', 'जरा हटके जरा बचके' जैसी हिट फिल्मों में अपनी कमाल की अदाकारी का प्रदर्शन किया. इन फिल्मों के जरिए एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी में भी काफी इजाफा हुआ था.
बहुत ही कम उम्र में ही अभिनेत्री ने अपनी खास पहचान के साथ–साथ कमाई में भी महारथ हासिल कर ली है. सारा अली खान आज कई करोड़ ऑडियंस के दिल में राज करती हैं. हर बार ही वो अपनी शानदार परफॉर्मेंसेस से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होती हैं.
एनडीटीवी के रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान 55 करोड़ रुपए के सम्पत्ति की मालकिन हैं. एक्ट्रेस फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए मोटी कमाई करती हैं. प्रत्येक फिल्म के लिए वो 5–7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. तो वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो 1 करोड़ की तगड़ी फीस चार्ज करती हैं.
एक्ट्रेस की प्रॉपर्टी पर गौर फरमाए तो वो 1.5 करोड़ की आलीशान अपार्टमेंट की मालकिन भी हैं. इसके साथ ही उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है जिसमें मर्सिडीज बेंज जी क्लास, जीप कंपस और होंडा सीआरवी जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं.
फिल्मों के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने जबरदस्त पोस्ट से बिजलियां गिराती हैं. फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती के मुरीद हैं.
सारा अली खान को आखिरी बार 'मेट्रो...इन दिनों' में देखा गया था. अब रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि एक्ट्रेस किसी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.