Sara-Amrita Photos: सारा अली खान ने पाई हुबहू मां अमृता की सूरत, एक नहीं दो बार दिखी कुदरत की कारीगरी
ऊपर वाले ने अमृता सिंह (Amrita Singh) की खूबसूरती को सारा अली खान (Sara Ali Khan) को तोहफे में दिया है. अमृता सिंह की जवानी के दिनों की यह तस्वीरें सारा अली खान की लेटेस्ट फोटोज से बिल्कुल मिलती जुलती हैं.
यह कहना गलत नहीं होगा कि सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह की कार्बन कॉपी हैं. उन्हीं की तरह नजाकत, उन्हीं की तरह गुस्सा, उन्हीं की तरह हाव भाव. सारा की हर एक अदा अमृता से मेल खाती है.
अपनी मां के साथ मेल खाती इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी है. साथ ही एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस कैप्शन में सारा अपनी मां पर प्यार लुटाती दिखीं हैं.
मुस्कुराती हुई हंसी के साथ आखों में वो मासूम सी नजाकत की चादर ओढ़े सारा अली खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं.
सारा और अमृता के चहरे का नूर देख फैंस कमेंट्स में इनकी खूबसूरती के कायल हो बैठे हैं. मां की तरह मांग टीका लगाए सारा की ये तस्वीर 90s के दिनों की यादें ताजा कर रही है.
अपनी मां की तरह बॉस लेडी बनने की इच्छा सारा के जहन में बचपन से ही है. सारा का पहला मीडिया इंटरेक्शन इस बात की गवाही देता है.
झुमका पहने, माथे पर बिंदी लगाए झूमती सारा की ये तस्वीर इस बात की गवाही देती है की वो अपनी मां का ही 2.0 वर्जन हैं.