करियर के पीक पर एक नहीं इन तीन सुपरस्टार्स ने किया था हेमा मालिनी को प्रपोज, नाम सुन रह जाएंगे दंग
संजीव कुमार - इस लिस्ट में सबसे पहले नाम दिग्गज एक्टर संजीव कुमार का है. जिनके साथ हेमा मालिनी ने ‘सीता और गीता’ जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया है. वहीं फिल्मों में काम करने के दौरान संजीव हेमा की खूबसूरती पर इस कदर फिदा हो गए थे कि उनसे शादी करना चाहते थे.
इसके लिए संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को प्रपोज भी कर दिया था. लेकिन एक्ट्रेस की मां ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया. इस बात से एक्टर का दिल टूट गया था.
जितेंद्र – लिस्ट का तीसरा नाम एक्टर जितेंद्र का है. खबरों की मानें तो 80 के दौर में एक्टर भी हेमा मालिनी से प्यार करने लगे थे. जितेंद्र ने अपनी दिल की बात हेमा से कही और उनको शादी के प्रपोज भी किया.
लेकिन जितेंद्र की किस्मत भी इस मामले में खराब निकली. हेमा ने उनका प्यार ठुकरा दिया. क्योंकि तब भी हेमा धर्मेंद्र को दिल दे बैठी थीं.
राजकुमार - बॉलीवुड के सुपरस्टार राजकुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वो भी हेमा को देखते ही उनपर फिदा हो गए थे.
लेकिन जब राजकुमार ने हेमा से अपनी दिल की बात कही तबतक बहुत देर हो चुकी थी. दरअसल तब उनका रिश्ता धर्मेंद्र से जुड़ चुका था. इसलिए एक्ट्रेस ने इस प्रपोजल को भी ठुकरा दिया.