‘मैं बुढ़ापा नहीं देख पाऊंगा’, बॉलीवुड का वो सुपस्टार जिसने पहले ही कर दी अपनी मौत की भविष्यवाणी
संजीव कुमार ने हिंदी सिनेमा को मौसम’, ‘नौकर’, ‘नया दिन नई रात’, ‘पति-पत्नी और वो’, ‘अंगूर’ और ‘शोले’ जैसी कई शानदार और सुपरहिट फिल्में दी है. अब एक्टर भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हो, लेकिन आज भी वो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए याद किए जाते हैं.
इतना ही नहीं उस दौर में संजीव कुमार सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर भी थे. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि एक्टर ने अपनी ही मौत की भविष्यवाणी कर डाली थी.
दरअसल एक इंटरव्यू में संजीव कुमार से ये पूछा गया था कि वो अपनी ज्यादात्तर फिल्मों में खुद की उम्र से बड़े रोल क्यों करते हैं. इसपर संजीव कुमार ने ऐसा जवाब दिया था. जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया था.
संजीव कुमार ने कहा था कि, ‘क्योंकि मैं कभी भी अपना बुढ़ापा नहीं देख पाऊंगा. इसलिए उस उम्र को मैं पर्दे पर निभाकर अनुभव ले रहा हूं’.
दरअसल संजीव कुमार के घर में कोई भी मर्द 50 साल की उम्र से ज्यादा नहीं जी पाया है और संजीव को भी इस बात का एहसास हो चुका था कि वो 50 के होने से पहले ही दुनिया छोड़ देंगे.
संजीव कुमार की ये बात आगे चलकर सच भी साबित हुई थी. क्योंकि एक्टर ने महज 47 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था.
एक्टर को 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनकी हार्ट सर्जरी भी हुई थी. बावजूद इसके कुछ ही दिनों बाद उनका निधन हो गया.