Sanjay Kapoor के बर्थडे पर अनिल कपूर ने शेयर कर दीं अनसीन तस्वीरें, लिखी ये खास बातें
Anil Kapoor On Sanjay Kapoor Birthday: बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर आज सुबह से ही चर्चाओं में बने हुए हैं. आज वो अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
इस खास मौके पर संजय कपूर को बधाई मिलने का सिलसिला सुबह से ही जारी है. वहीं अब बड़े भाई अनिल कपूर ने भी उन्हें मुबारकबाद दी है.
छोटे भाई संजय कपूर के 60वें बर्थडे पर अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ थ्रोबैक फोटोज साझा करते हुए उन्हें विश किया है और संजय के लिए एक प्यारा संदेश भी लिखा है.
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुल चार ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें पहली तस्वीर में तीनों भाई यानी बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर साथ नज़र आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में करवा चौथ पर अनिल और संजय मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.
वहीं अनिल कपूर द्वारा शेयर की गई तीसरी फोटो मिस्टर इंडिया के शूटिंग के समय की है. और चौथी फोटो में अनिल और संजय संग अमिताभ बच्चन, जूही चावला और पूजा भट्ट हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, “संजय, मैं तुम्हारे साहस, ह्यूमर और हार ना मानने वाले एटीट्यूड की प्रशंसा करता हूं.”
अनिल कपूर ने आगे लिखा, “जिस तरह से आप हमारी मां और अपने परिवार की देखभाल और उनसे प्यार करते हैं..मुझे सच में विश्वास है कि 60 आपके लिए और भी शानदार दशकों की शुरुआत है, सिर्फ एक पारिवारिक आदमी के तौर पर नहीं बल्कि एक कलाकार के रूप में भी.”
अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने इस पोस्ट के आखिर में लिखा, “60वें जन्मदिन की शुभकामनाएं संजय, लव यू.”