Sanjay Gadhvi Death: पंचतत्व में विलीन हुए संजय गढ़वी, 'धूम 2' डायरेक्टर को तबू से लेकर आशुतोष गोवारिकर तक ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 20 Nov 2023 02:43 PM (IST)
1
संजय गढ़वी का रविवार को अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया था. उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. वे 57 साल के थे.
2
वहीं आज मुंबई में संजय गढ़वी का अंतिम संस्कार किया गया और इसी के साथ धूम 2 डायरेक्टर पंचतत्व में विलिन हो गए.
3
संजय गढ़वी की अंतिम यात्रा में परिवार के सदस्यों और क्लोज फ्रेंड्स के साथ कईं फिल्मी हस्तियां पहुंची थीं.
4
बॉलीवुड एक्ट्रेस तबू भी धूम 2 डायरेक्टर को अंतिम विदाई देने पहुंची थीं.
5
तबू इस दौरान ब्लैक कलर के कपडों में नजर आईं. एक्ट्रेस के चेहर पर काफी उदासी दिख रही थी.
6
संजय गढ़वी को अंतिम विदाई देने के लिए कईं और सेलेब्स भी पहुंचे थे.
7
संजय गढ़वी के अंतिम संस्कार में फेमस फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर भी पहुंचे थे.