सुबह आंख खुलते ही मांगता था ड्रग्स, शराब से करता था कुल्ला, जब नशे ने इस एक्टर की हालत कर दी थी खराब
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं संजय दत्त हैं. एक वक्त था जब संजय दत्त नशे के बुरी तरह आदी थी. उन्होंने हर तरह की ड्रग ली थी.
फिल्म मेकर महेश भट्ट ने संजय दत्त की शराब की लत को लेकर एक बार चौंकाने वाला खुलासा किया था.
दरअसल महेश ने अपने ट्विटर पर लिखा था, संजय दत्त को अपनी लत से निपटने में बहुत कठिनाई हुई. यह उस पाइंट तक पहुंच गया जहां सुबह उठने के साथ ही उनके दिमाग में हेरोइन लेने का ही ख्याल आता था.
महेश ने आगे ये भी लिखा था, “संजय दत्त सुबह आंख खुलने के साथ ही शराब से कुल्ला करते थे.'
संजय दत्त ने भी एक बार अपनी नशे की हालत को लेकर खुलासा किया था कि वे इस कदर शराब और ड्रग्स में डूब गए थे कि दिन के 23 घंटे वे बाथरूम में पड़े रहते थे.
संजय दत्त ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने ऐसी कोई ड्रग नहीं छोड़ी थी जो उन्होंने ना ली हो. एक्टर ने बताया था कि जब अमेरिका के रिहैब सेंटर में डॉक्टरों ने ड्रग्स की लिस्ट दी तो उन्होंने सब पर टिक कर दिया था. ये देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए थे.
हालांकि संजय दत्त ने फिर खुद को संभाला और अपनी नशे की लत पर काबू पाया. साथ ही फिल्मों में भी दमदार कमबैक कर हर किसी को हैरान कर दिया.
आज संजय अपनी पत्नी मान्यता और दो बच्चों के साथ हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.