कितने पढ़े लिखे हैं संजय दत्त? हीरो से ज्यादा विलेन बनकर लगा रहे हैं सबकी वाट
संजय दत्त का जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिमाचल प्रदेश के मशहूर लॉरेंस स्कूल सनावर से की थी.
यहां पढ़ते हुए एक्टर सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि सिंगिग और स्पोर्ट्स जैसी एक्टिविटीज़ में भी आगे रहते थे.
स्कूलिंग के बाद संजय दत्त ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन फिल्मों की तरफ बढ़ते कदमों ने उनकी पढ़ाई अधूरी छोड़ने पर मजबूर कर दिया और उन्होंने एक्टिंग को ही अपना करियर बना लिया.
संजय दत्त की पहली फिल्म की बात करें तो ये रोमांटिक और एक्शन फिल्म थी. उनका सफर साल 1981 में फिल्म रॉकी से हुआ था. जो उनके ही पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट की थी.
बता दें, संजय दत्त ने बड़े पर्दे पर हीरो बनकर खूब महफिल लूटी है. मगर अब एक्टर फिल्मों में विलेन बने नजर आ रहे हैं.
संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में जैसे 'खलनायक', 'अग्निपथ', 'मुसाफिर', 'पानीपत', 'KGF चैप्टर 2' और 'शमशेरा' दी हैं, जिसमें उन्होंने विलेन का रोल निभाकर दर्शकों के होश उड़ाए हैं.
इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दर्शक फिल्म में एक्टर का दमदार रोल देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.