Sania Mirza Divorce: इस एक्ट्रेस की वजह से हुआ सानिया मिर्जा का तलाक? Shoaib Malik संग रोमांस की तस्वीरें वायरल
भारत की मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक इन दिनों तलाक की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच इनके तलाक की खबरों को लेकर नई-नई अपडेट सामने आ रही है.
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरों के बीच पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस आयशा उमर का नाम भी चर्चा में बना हुआ है.
खबर के अनुसार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी टूटने की वजह आयशा उमर को ही माना जा रहा है.
पिछले महीने ही आयशा उमर और शोएब मलिक ने कुछ बोल्ड फोटोशूट करवाए थे, जो कि एक मैगजीन के लिए था.
इन फोटोज में शोेएब और आयशा स्विमिंग पूल में बेहद पोज़ देते नजर आ रह हें, ये फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं
बता दें आयशा और शोएब मलिक एक साल पहले भी एक फोटोशूट में नजर आए थे जो पाकिस्तान में सुपरहिट रहा था.
इस फोटोशूट में शोएब और आयशा के बीच गजब की केमेस्ट्री नजर आई थी. इतना ही नहीं इसी फोटोशूट के शोएब-सानिया की शादी में दरार की वजह बताई जा रही है. हालांकि तलाक की खबरों को लेकर अभी तक सानिया या शोएब की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
हाल ही में शोएब मलिक और सनिया मिर्जा ने साथ में अपने बेटे का बर्थडे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया है.
दो दिन पहले ही सानिया ने इंस्टा स्टोरी पर अपने जज्बात शेयर करते हुए लिखा, 'टूटे हुए दिल कहां जाते हैं? अल्लाह को खोजने के लिए'. जिसके बाद उनकी तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया.