Rani Mukherji के साथ नजर आ चुकीं Sandhya Mridul को करना पड़ा था ऐसा, बॉडी शेमिंग को लेकर किया खुलासा
'यू लुक वैम्पिश', 'यार आपकी बॉडी नहीं है', 'थोड़ा कामुक चाहिए होता है', 'आप ये लगा लो', कुछ ऐसी बातें हैं जो अभिनेता संध्या मृदुल को अपने शरीर के बारे में शुरुआती दिनों में सुननी पड़ी थीं.
इस महीने की शुरुआत में, मृदुल ने एक पोस्ट भी डाला था जिसमें खुलासा किया गया था कि कैसे एक फिल्म निर्माता ने उनसे एक फिल्म के लिए बेवकूफाना काम करने के लिए कहा था.
उन्होंने कहा, मैं ऐसी थी जैसे मैं तुम्हारे लिए अपना शरीर नहीं बदल रही हूं. कल तुम आकर कहोगे कि अपनी नाक बदल लो. मैं नहीं करूंगी.
संध्या बेहिचक स्वीकार करती है कि पेज 3 (2005) और रागिनी एमएमएस 2 (2014) के लिए उन्होंने खुद को पैड अप किया था. इसे लेकर उन्होंने कहा कि वो किरदार की डिमांड थी.
उन्होंने बताया, “पेज 3 के लिए मैंने पैड्स पहने थे. कुछ दृश्यों के लिए मैंने किया. रागिनी एमएमएस जैसे कैरेक्टर हैं जहां मैंने केवल सुझाव दिया कि उसे पैड पहनना चाहिए क्योंकि वह कैरेक्टर है. रागिनी एमएमएस के लिए यह मेरे लिए पूरी तरह से समझ में आया.”
मृदुल अपने करियर से क्या चाहती हैं, इस बारे में अपने विश्वासों से पीछे हटाने वाला कोई नहीं, मृदुल बताती हैं, “मैंने पैसे के लिए काम न करने की पूरी कोशिश की है. मैं उन चरणों से गुज़री हूं जहां मैं बहुत कठिन वित्तीय परिस्थितियों में रही हूं, लेकिन मैं अभी भी झुकी नहीं.”
मृदुल ने स्वीकार किया कि 2007 के बाद काम के प्रस्तावों की कमी उन्हें अराजकता के चरण में ले गई. उन्होंने कहा, वह चरण वास्तव में कठिन था. मैंने खुद को कमर्शियल साइड में नहीं देखा, साथ ही मुझे जिस तरह का काम चाहिए था वह नहीं हो रहा था.''
साथिया जैसी सुपरहिट फिल्म का हिस्सा रह चुकी संध्या ने पहले इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था. उन्होंने बताया, “यश जी ने मुझे जब साथिया के लिए बोला था, मैंने मना कर दिया था. मैंने कहा नहीं. यश जी ने कहा कि केवल आप ही इस भूमिका को निभाएंगे और आप इसमें अच्छे होंगे. लेकिन मैंने उनसे कहा, मैं यह नहीं कर सकती, मैं फिल्में नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा, 'जाओ और मेरे लिए शाद अली से मिलो'. वह बहुत प्यारे थे. फिर मैंने फिल्म में काम किया, और मैंने इसका आनंद लिया. ”