Sameera Reddy ने खोली बॉलीवुड की पोल! बोलीं- 'हमेशा लगाने पड़ते ब्रेस्ट पैड, सर्जरी करवाने के लिए कहते थे...'
हाल ही में समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि किस तरह फिल्म इंजस्ट्री में दिखावे के लिए काफी कुछ करना पड़ता है.
समीरा ने याद किया कि कैसे लगभग एक दशक पहले उन्हें अपनी ब्रैस्ट पर पैड लगाने पड़ते थे और कैसे हर कोई स्क्रीन पर बेहतर दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवा रहा था.
उन्होंने मिड-डे को बताया, मुझे लगता है कि लगभग 10 साल पहले एक अजीब दौर था, जहां हर कोई प्लास्टिक सर्जरी करवा रहा था, नाक या हड्डी की संरचना बदल रहा था.''
उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा अपनी ब्रेस्ट पर पैड लगाना पड़ता था और मुझसे कहा जाता था कि अब बी ** बी पर काम करो. चूंकि फिल्म इंडस्ट्री में लोग प्लास्टिक सर्जरी के बारे में इतनी खुलकर बात करते थे, इसलिए समीरा अक्सर ब्रेस्ट सर्जरी कराने के बारे में सोचती थीं.
समीरा ने कहा, कई बार, मैं सोचती हूं, 'क्या मुझे? क्या यह आदर्श है?' क्योंकि इसके बारे में बहुत खुले तौर पर बात की गई थी और एक अभिनेता के रूप में मैंने सवाल किया कि क्या मुझे यह करना है.
हालांकि, समीरा ने इसके खिलाफ फैसला किया और अपने फैसले से खुश हैं. उन्होंने कहा कि अगर इसे दस साल पहले करवाया होता, तो शायद आज इसका पछतावा होता.
बता दें कि समीरा अब दो बच्चों की मां हैं, एक बेटा हंस और एक बेटी जिसका नाम न्यारा है. उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से दूर रहना चुना है.