In Pics: बढ़ते वजन को लेकर छलका Sameera Reddy का दर्द, अब खुद को इस तरह रख रही हैं फिट
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शादी के बाद समीरा ने फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से अलिवदा कह दिया था. इसी बीच जब एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आईं. डिलीवरी के बाद समीरा रेड्डी का वजन काफी हद तक बढ़ गया था, जिसको लेकर वह बेहद चिंतित रहती थीं.
एक इंटरव्यू के दौरान समीरा ने बताया कि वह अपने बढ़ते वजन को लेकर एक प्रकार के डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. एक समय पर उनका वजन 105 किलोग्राम हो गया था. हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं.
हाल ही में उन्होंने बताया कि डिलीवरी के दौरान वह खुद को पहचान नहीं पा रही थीं और उस समय उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था.
समीरा रेड्डी लिखती हैं, “आज मैं एक लंबा सफर तय कर चुकी हूं. लेकिन आज भी मैं खुद को रोज याद दिलाती हूं कि खुद से प्यार करना कितना महत्वपूर्ण है. मैं यह बात हमेशा इसलिए बोलती रहती हूं ताकि जिन भी महिलाओं को ऐसा महसूस होता है, उन्हें पता चल सके कि वह अकेली नहीं हैं.” समीरा ने बताया कि वह खुद को फिट रखने के लिए हफ्ते में चार दिन बैडमिंटन खेलती हैं और नियमित रूप से योग करती हैं.
समीरा ने कहा, एक समय मेरा वजन 105 किलोग्राम हो गया था. मेरे पति ने ही मेरे बच्चे का ध्यान रखा था. वह उसके डायपर बदलते थे और खाना खिलाते थे. मैं बेहद परेशान थी. मेरी सास मुझसे कहती थी कि तुम्हारे पति सपोर्टिव हैं और तुम्हारा बच्चा भी ठीक है तो तुम इतना परेशान क्यों रहती हो.'
समीरा रेड्डी फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही हैं और वह अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रही हैं. लेकिन वह फैन्स से इंस्टाग्राम के जरिए लगातार कॉन्टैक्ट करती रहती हैं.