Sam Bahadur BO Collection Day 9: 'एनिमल' की सुनामी में डटी Sam Bahadur, 9वें दिन की सॉलिड कमाई, जानिए अब तक का कलेक्शन
फिल्म में विक्की कौशल ने पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर 'सैम बहादुर' के साथ रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का क्लैश हुआ है. इसका असर सैफ बहादुर की कमाई पर साफ देखने को मिल रहा है.
लेकिन 'एनिमल' की सुनामी के बीच भी 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. तो चलिए जानते हैं फिल्म ने 'सैम बहादुर' ने रिलीज के नौवें दिन कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है.
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक 'सैम बहादुर' ने रिलीज के नौंवे दिन 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 48 करोड़ 5 लाख का कलेक्शन किया है.
बता दें कि फिल्म ने अपने पहले दिन पर 6.25 करोड़ से ओपनिंग की थी. वहीं 'सैम बहादुर' का एक हफ्ते का कलेक्शन 38.8 करोड़ रुपये रहा था.
बता दें कि फिल्म ने शुक्रवार को 3.25 करोड़ रुपये कमाए थे. उस हिसाब से शनिवार की कमाई में इजाफा हुआ है.