इस फिल्म के किरदार से बेहद डर गए थे सलमान खान, जानें क्यों दी थी कभी फॉलो ना करने की सलाह
सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस चीज का खुलासा किया था. सलमान ने बताया था कि कैसे करीब दो दशक पहले निभाए इस किरदार से खुद उनको भी डर लगने लगा था. खास तौर से ये किरदार सलमान को कभी पसंद भी नहीं आया था.
दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की कमबैक फिल्म मानी जाने वाली ‘तेरे नाम’ का किरदार ‘राधे’ था. सलमान ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मुझे इस रोल से डर लगने लगा था.
दरअसल फिल्म तेरे नाम में सलमान खान ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जो एक लड़की के प्यार में इतना अग्रेसिव हो जाता है कि खुद तक को चोट पहुंचाने लगता है. आखिर में ये किरदार पूरी तरह से पागल हो जाता है.
सलमान खान ने अपने फैन्स को सलाह भी दी थी कि इस फिल्म को देखें, एन्जॉय करें लेकिन कभी राधे के किरदार को फॉलो ना करें. किसी लड़की के प्यार में इस हद तक पागल होना ठीक नहीं है.
सलमान खान की फिल्म तेरे नाम एक सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.
सलमान खान के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस भूमिका चावला नजर आई थी. दोनों की जोड़ी ने उस दौर पर बॉक्स ऑफिस पर काफी बवाल मचाया था.
बता दें कि सलमान खान को आखिरी बार फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था. जिसमें वो कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नजर आए थे.