Fitness Motivation: इस New Year में करना चाहते हैं फिजिलक ट्रांसफॉर्मेशन! इन एक्टर्स से मिलेगा बॉडी बनाने के असली जुनून
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई कालाकार ऐसे हैं जो अपनी दमदार फिजिक के लिए काफी जाने जाते हैं. इस बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं उन चुनिंदा बॉलीवुड एक्टर की लिस्ट जो आने वाले नए साल 2023 में आपको फिटनेस के मामले में काफी मोटिवेट कर सकते हैं.
हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान का नाम इस मामले में टॉप पर है. 57 वर्षीय सलमान आज के दौर में परफेक्ट फिटनेस आईकॉन माने जाते हैं.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का नाम इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. फिटनेस के मामले में टाइगर यूथ के फेवरेट हैं.
सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी अपनी कमाल की फिटनेस को लेकर हर किसी को प्रेरित करते हैं. ऐसे में नए साल में आप ऋतिक से काफी इंस्पायर हो सकते हैं.
जॉन अब्राहम का नाम बॉलीवुड के सबसे फिटेस्ट स्टार में गिना जाता है. दमदार फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से जॉन ने यूथ को फिटनेस के फील्ड के लिए आकर्षित किया है.
'भेड़िया' फिल्म एक्टर वरुण धवन भी फिटनेस और कमाल की फिजिक के लिए काफी मशहूर हैं. ऐसे में इस नए साल में आप वरुण की बॉडी से इंस्पायर हो सकते हैं.
इमरान हाशमी ने ये साबित कर के दिखाया है कि कमाल की एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के मामले में वो भी किसी से कम नहीं हैं.
दुनिया के सबसे बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट में शुमार विद्युत जामवाल को बॉलीवुड का सबसे बेहतरीन बॉडी बिल्डर माना जाता है. ऐसे में न्यू ईयर में फिटनेस रेजूलेशन के लिए विद्युत एक परफेक्ट उदाहरण हैं.