नो हॉर्स राइडिंग से लेकर पर्सनल शेफ तक...फिल्में साइन करने से पहले मेकर्स के सामने ऐसी-ऐसा डिमांड रखते हैं सितारे
अक्षय कुमार – इस लिस्ट का सबसा पहला नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का है. जो अपनी लाइफ को लेकर काफी अनुशासित है. वहीं फिल्म साइन करने से पहले अक्षय कुमार मेकर्स के सामने ये डिमांड रखते हैं कि वो संडे को काम नहीं करेंगे. क्योंकि वो उनका फैमिली डे होता है.
आमिर खान - बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान को लेकर ये सुनने में आता है कि वो फिल्मों में 'लो एंगल शॉट' देना पसंद नहीं करते. इसलिए वो इसके बारे में मेकर्स को पहले ही जानकारी दे देते हैं.
करीना कपूर - बॉलीवुड की डीवा करीना कपूर अपने फैशन सेंस के साथ बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि करीना कपूर फिल्म साइन करने से पहले इस बात ख्याल रखती हैं कि उसमें कोई भी न्यू कमर या 'बी' ग्रेड कलाकार ना हो.
शाहरुख खान – शाहरुख खान अपनी हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाने की कोशिश करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो फिल्म साइन करने से पहले मेकर्स के सामने ये शर्त रखते हैं कि वो फिल्म में घुड़सवारी नहीं करेंगे.
ऋतिक रोशन - बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपने फिल्मों के साथ-साथ खुद को फिट रखना भी पसंद करते हैं. इसलिए कहा जाता है कि ऋतिक फिल्म साइन करने से पहले मेकर्स से बेस्ट जिम और शेफ को साथ रखने की बात कर लेते हैं. ताकि उन्हें बाद में कोई दिक्कत ना हो.
सलमान खान - बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान फिल्म साइन करने से पहले अपने कॉन्ट्रेक्ट में नो किसिंग सीन और नो इंटिमेट सीन का क्लॉज रखवाते हैं.