Akshay Kumar से लेकर John Abraham तक, नॉनवेज लवर हैं बॉलीवुड के ये पॉपुलर सितारे, डाइट तोड़कर करते हैं फूड एंजॉय
सलमान खान – लिस्ट का सबसे पहला नाम सलमान खान का है. जो इन दिनों ‘किसी की भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में है. सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बिरयानी लवर हैं. और इसके अलावा वो चिकन भी रोज चाव से खाते हैं.
वरुण धवन - वरुण धवन भी नॉनवेज खाने के बेहद शौकीन हैं. वो कई बार इसका खुलासा कर चुके हैं कि उनकी फेवरेट डिश चिकन है.
रणबीर कपूर – रणबीर कपूर भी कई इंटरव्यूज में ये बता चुके हैं कि वो नॉनवेज खाना बहुत शौक से खाते हैं और चिकन लॉलीपॉप उनकी फेवरेट डिश है.
जॉन अब्राहम – अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाले जॉन भी हर दिन चिकन खाते हैं. चिकन उन्हें बहुत पसंद भी है और ये उनकी बॉडी के लिए भी काफी अच्छा है.
अक्षय कुमार - अक्षय कुमार को भी चिकन खाना काफी पसंद है. इसलिए वो अपने डाइट में इसे रोज रखते हैं.
शाहरुख खान – शाहरुख खान भी चिकन लवर हैं. हर दिन वो अपने खाने में चिकन जरूर रखते हैं. उनकी फेवरेट डिश तंदूरी चिकन है.