बॉलीवुड के वो सितारे जो करते हैं अंधविश्वास पर भरोसा, लिस्ट के नाम देख चकरा जाएगा दिमाग
शिल्पा शेट्टी - अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली शिल्पा शेट्टी का नाम इस लिस्ट में सबसे पहला है. आपको जानकर हैरानी होगी की एक्ट्रस जब भी स्टेडियम में कोई मैच देखने जाती हैं तो एक नहीं बल्कि दो घड़िया पहनती हैं.
दीपिका पादुकोण - दीपिका पादुकोण हमेशा अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करती है. ताकि उनका फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सके.
अक्षय कुमार - अक्षय कुमार 9 नंबर को लकी मानते हैं. वह अपनी फीस को लेकर कुछ ऐसा सेट करते हैं कि उनका जोड़ 9 नंबर आए। वह किसी भी खाली शीट पर ऊं बनाए बिना कुछ नहीं लिखते हैं
दीपिका पादुकोण - दीपिका पादुकोण हमेशा अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करती है. ताकि उनका फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सके.
अमिताभ बच्चन - लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम है. जो कभी भी क्रिकेट का लाइव मैच सामने से नहीं देखते हैं. उन्हें लगता है ऐसा करने से टीम हार जाती है.
सलमान खान - बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपने हाथ पर हमेशा एक ब्लू स्टोर वाला ब्रेसलेट पहनते हैं. क्योंकि उसे वो अपना लकी चार्म मानते हैं.