25 साल पहले आई थी सलमान खान की हिट फिल्म, 1-2 नहीं पूरे 7 लोगों ने कर दिया था रिजेक्ट
लेकिन किस्मत ने खेला अपना खेल और सलमान को यह मौका मिला और उन्होंने अपनी अदाकारी और चार्म से इसे सुपरहिट फिल्म में बदल दिया. यह वही फिल्म थी जो सलमान के करियर में एक नया मोड़ लाई और उन्हें दर्शकों के दिलों में रोमांटिक हीरो और सुपरस्टार दोनों के रूप में स्थापित किया.
इस फिल्म में सलमान खान ने ‘राज’ का किरदार निभाया. यह एक ऐसा किरदार था जो दिल से प्यार करने वाला, मासूम, रोमांटिक और इमोशनल था. वो इमेज थी जिससे सलमान ने अपने करियर की शुरुआत की थी और जिसे दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते थे.
फिल्म का निर्देशन राज कंवर ने किया था और इसे प्रोड्यूस किया था साजिद नाडियाडवाला ने. सलमान खान ने फिल्म में राज का किरदार निभाया, जबकि रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा ने उनके साथ मुख्य भूमिकाएं निभाईं.
‘हर दिल जो प्यार करेगा’ सिर्फ एक रोमांटिक फिल्म नहीं थी. इसने सलमान खान के करियर में एक अहम मोड़ भी बनाया. उस दौर में उनके करियर को नई दिशा देने वाली यह फिल्म आज भी फैंस के दिलों में एक यादगार क्लासिक के रूप में जिंदा है.
IMDb की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के लिए सलमान से पहले अनिल कपूर को ऑफर किया गया था, लेकिन किसी वजह से उन्होंने इसे मना कर दिया. रानी और प्रीति के रोल के लिए पहले तब्बू और करिश्मा कपूर को ऑफर किया गया था लेकिन दोनों से बात नहीं बनी. इसके बाद मेकर्स ने सुष्मिता सेन और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय को रोल ऑफर किया मगर उन्होंने भी इसे ठुकरा दिया.
इतना ही नहीं फिल्म में प्रीति जिंटा का किरदार जाह्नवी बनाने के लिए पहले अमीषा पटेल को अप्रोच किया गया था, लेकिन तब उनकी ‘कहो ना… प्यार है’ (2000) फिल्म के कारण यह संभव नहीं हो पाया. अंत में भूमिका प्रीति जिंटा ने निभाई और दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया.
इस तरह यह फिल्म बन गई एक सुपरहिट क्लासिक जिसे हम आज भी याद करते हैं. इसके पीछे का कई बड़े सितारों का रिजेक्ट करना इसे और दिलचस्प बनाता है.
‘हर दिल जो प्यार करेगा’ ने सलमान खान के करियर को उस वक्त संभाला था. जब वह डगमगाने लगा था. इस फिल्म ने न सिर्फ उन्हें दोबारा रोमांटिक हीरो के तौर पर स्थापित किया बल्कि आने वाले सुपरहिट दौर की नींव भी रखी. इस फिल्म ने उनकी रोमांटिक हीरो वाली इमेज को दोबारा मजबूत किया.